पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के चन्द्रशिला पट्टी के ग्राम पंचायत पाटी में 20 साल बाद ढोल धमाऊ की थाप पर पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन से क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। पांडव नृत्य को देखने बड़ी संख्या में धियाणियां (शादी हुई बेटियां) और प्रवासी गांव लौट रहें हैं। जिससे गांवों में रौनक बनी हुई है।
पांडव समिति के संरक्षक प्रेम नेगी ने बताया पांडव नृत्य में नारायण सिंह, राजपाल सिंह, राजबर सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुंवर सिंह, दलीपसिंह, शिशुपाल सिंह पांडवों के विभिन्न पात्रों की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पांडव नृत्य के दौरान गैंडा कौथिक सहित अनेक परम्पराओं का निर्वहन किया जाएगा। जिसमें तीन दिसम्बर को दुर्योधन वध के साथ चार दिसंबर को वेदक मन्त्रों के साथ पांडव नृत्य का समापन किया जाएगा। उन्होंने तमाम क्षेत्रवासियों से पांडव नृत्य में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमारी प्राचीन परम्परा है इसको संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर पंडित मधुसूदन किमोठी, जगदीश लाल, जजमु लाल, रघुनाथ सिंह, बचन सिंह, विजय सिंह, रणजीत सिंह, गजेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद थे।