Home » Blog » पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

by

गोपेश्वर (चमोली)। शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखंड सरकार और जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रविवार को सात दिवसीय बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास को तेजी के साथ गति दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास में अन्य प्रदेशों के लिए मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने इस दौरान मेले में लगे स्टालों का विजिट भी किया। मेले में उन्होंने 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में 50 बेड का हॉस्पिटल बन रहा है। ज्योतिर्मठ, थराली तथा गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय बना रहे हैं। एलटी के एक हजार पांच सौ पदों पर नियुक्ति होने जा रही है जिसमें से दो सौ टीचर चमोली को दिए जाएंगे। लैक्चरार के 650 पदों पर भर्ती चल रही है। जिससे लैक्चरार की कमी भी पूरी हो जाएगी। स्वास्थ्य में जिले को एएनएम, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी तथा डॉक्टर पूरे दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल दो सौ डॉक्टर पीजी कर रहे हैं तो जल्द डॉक्टरों की कहीं कमी नहीं रहेगी। जल्द ही सिमली बेस अस्पताल को  पूरा स्टॉफ मिल जाएगा, वहीं जिला अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की डिमांड पर उन्होंने दो स्पेशलिस्ट देने की बात कही।

इस दौरान मेले में पांडव लीला का सुंदर मंचन किया गया। स्कूली बच्चों महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ओर से सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मैखुरी, गजेंद्र सिंह रावत, मोहन नेगी, रघुवीर सिंह बिष्ट, मेला संरक्षक अतुल शाह, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी सहित मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, एसडीएम राजकुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने इनका किया शिलान्यास

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अंतर्गत विकासखंड  कर्णप्रयाग के अंतर्गत राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल बोंला श्रीकोट सुरक्षा दीवार लागत 14.65 लाख तथा राजकीय इंटर कालेज थराली में तीन कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 59.66 लाख, एनएचएम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री निर्माण कार्य लागत 53.53 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण लागत 50.92 लाख, जिला योजना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण उपकेन्द्र रामना मल्ला के भवन का निर्माण लागत 40 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली के उपकेन्द्र लस्यारी के भवन निर्माण लागत 40 लाख सहित कुल 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

इनका हुआ लोकार्पण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली, नारायणबगड़ तथा नंदानगर में ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण लागत 50-50 लाख कुल 150 लाख, समग्र शिक्षा अंतर्गत राइका मेलखेत में विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 46 लाख, राइका सवाड में विज्ञान प्रयोगशाला 69 लाख, सीएम घोषणा अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में दो अतिरिक्त कक्ष और  भूस्खलन से ट्रीटमेंट का कार्य 47.70 लाख, राइका सवाड में सात कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य 136.22लाख, राइका ईराणी के मुख्य भवन का निर्माण 224.90 एवं राइका गौणा में मुख्य भवन का निर्माण 213.33 लाख, जिला योजना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर के अंतर्गत उप केंद्र भरणी के भवन का निर्माण 40 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के उपकेन्द्र गडकोट के भवन निर्माण लागत 35 लाख सहित कुल 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।