Home » Blog » इंटेलिजेंस ब्यूरो में MTS के 362 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 22 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में MTS के 362 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 22 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

by

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS-जनरल) के 362 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती देशभर के विभिन्न सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (SIB) में की जाएगी। मैट्रिक (10वीं) पास उम्मीदवारों के लिए यह केंद्रीय सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है, जिसमें पूरे देश से आवेदन किए जा सकते हैं।

शॉर्ट नोटिफिकेशन 18 नवंबर को रोजगार समाचार में जारी किया गया है, जबकि विस्तृत अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2025 से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से mha.gov.in या NCS पोर्टल के जरिए स्वीकार किए जाएंगे।

योग्यता एवं आयु सीमा

  • शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास या समकक्ष।
  • आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (14 दिसंबर 2025 को आधार मानकर)। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिक आदि) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग: 650 रुपये
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक: 550 रुपये
  • (शुल्क में प्रोसेसिंग चार्ज शामिल है, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।)

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा (टियर-1 ऑब्जेक्टिव एवं टियर-2 डिस्क्रिप्टिव), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर होगा। यह ग्रुप ‘सी’ नॉन-गजेटेड, नॉन-मिनिस्टीरियल पद है, जिसमें पूरे भारत में स्थानांतरण की जिम्मेदारी होगी।

आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • IB MTS Recruitment 2025′ लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करें, लॉगिन करके फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट लें।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का यह अवसर स्थायी सरकारी नौकरी, आकर्षक वेतन (पे लेवल-1: 18,000-56,900 रुपये) और विशेष भत्तों के साथ आता है। इच्छुक उम्मीदवार शीघ्र आवेदन करें, ताकि अंतिम तिथि में किसी तरह की तकनीकी समस्या न हो। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।