Home » Blog » बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, अपर निजी सचिव के इतने पदों पर UKPSC ने निकाली भर्ती, आप भी करें आवेदन

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, अपर निजी सचिव के इतने पदों पर UKPSC ने निकाली भर्ती, आप भी करें आवेदन

by sachkitaqat

हरिद्वार : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त 99 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 जुलाई को विज्ञान प्रकाशित किया गया है।

अपर निजी सचिव के इतने पदों पर UKPSC ने निकाली भर्ती

अपर निजी सचिव के रिक्त 99 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है

उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 18 जुलाई, 2024 से दिनांक 07 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमांत्रित किये जाते हैं।

https://pahadsamachar.com/rozgaar/uttarakhand-employment-news-ukpsc-has-released-recruitment-for-so-many-posts-of-additional-secretary-you-should-also-apply/

महत्वपूर्ण डेट्स

  1. विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 18 जुलाई, 2024 है।
  2. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि- 07 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
  3. शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि- 07 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
  4. ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि- 12 अगस्त, 2024 से 21 अगस्त, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे) तक

प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई०मेल कर सकते हैं।