Home » Blog » बेरोजगार अभ्यर्थियों को शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र नई टिहरी द्वारा दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

बेरोजगार अभ्यर्थियों को शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र नई टिहरी द्वारा दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

by sachkitaqat
 

टिहरी :शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, नई टिहरी द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी टिहरी गढ़वाल विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के अधीनस्थ संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, नई टिहरी में सत्र जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 एक वर्ष के हिन्दी आशुलिपि व्यवसाय एवं टंकण व्यवसाय हेतु जनवरी 2023 से जून 2023 तक छः माह का प्रशिक्षण दिया जाना है। पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को हिन्दी आशुलिपि, सामान्य हिन्दी सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, कम्प्यूटर तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं (ग्रुप-सी) का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु दिनांक 07.01.2023 से दिनांक 14.01.2023 के मध्य किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में निःशुल्क प्रवेश-फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र को कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 20.01.2023 है। पात्र अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक 23.01.2023 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी में की जाएगी।