Home » Blog » एसबीआई ने पिथौरागढ़ के हुडेती व कुसौली गाँवों में संतृप्ति शिविर आयोजित कर बढ़ाया वित्तीय समावेशन

एसबीआई ने पिथौरागढ़ के हुडेती व कुसौली गाँवों में संतृप्ति शिविर आयोजित कर बढ़ाया वित्तीय समावेशन

by

पिथौरागढ़ : एसबीआई ने पिथौरागढ़ के हुडेती व कुसौली गाँवों में संतृप्ति शिविर आयोजित कर बढ़ाया वित्तीय समावेशन। प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीमा एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन के साथ ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में 65 से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी; एसबीआई आने वाले हफ़्तों में अन्य गाँवों में भी ऐसे आयोजन करेगा।

वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय स्टेट बैंक की पिथौरागढ़ सिटी शाखा एवं उनहत्तर ब्रिगेड कासनी शाखा ने, ग्राम पंचायत हुडेती और कुसौली के सहयोग से, पिथौरागढ़ ज़िले के हुडेती एवं कुसौली गाँवों में संतृप्ति शिविर का सफल आयोजन किया। यह आयोजन, वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा एक जुलाई से तीस सितम्बर 2025 तक सभी ज़िलों की ग्राम पंचायतों तथा शहरी स्थानीय निकायों में वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति के लिए चलाए जा रहे तीन माह के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाते खोलना एवं बचत खातों की पुनः KYC करना।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन व नामांकन अद्यतन को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के प्रति जागरूक करना।
  • इस शिविर में पैंसठ से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का निरीक्षण एसबीआई अग्रणी बैंक कार्यालय पिथौरागढ़ के अधिकारी एन. आर. जोहरी, शाखा प्रबंधक संतोष बेरी एवं शाखा प्रबंधक निधि नेगी ने किया। एसबीआई, समावेशी विकास और डिजिटल साक्षरता को मज़बूत करने के अपने संकल्प के अंतर्गत, आने वाले हफ़्तों में आसपास के गाँवों में भी ऐसे ही शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है।