Home » Blog » कोटद्वार को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए पूर्व सैनिकों को SDM को सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली

कोटद्वार को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए पूर्व सैनिकों को SDM को सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली

by sachkitaqat

कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति द्वारा नगर के मुख्य बाजार और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कल शुक्रवार को नगर में रैली निकाली गई। साथ ही पूर्व सैनिकों ने इस समस्या के निराकरण के लिए तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। समिति के अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत की अगुवाई में नगर में रैली निकाली गई। ये रैली कोटद्वार के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील पहुंची। जहा सभी ने एसडीएम सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें बताया गोखले मार्ग, पटेल मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित नगर के अन्य मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे इन मार्गों पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।