Home » Blog » पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई क्रिकेटर की फॉर्च्यूनर कार, बाल-बाल बची जान

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई क्रिकेटर की फॉर्च्यूनर कार, बाल-बाल बची जान

by sachkitaqat

लखनऊ :  इकाना स्टेडियम में ईरानी कप खेलने से जा रहे भारतीय युवा क्रिकेटर मुशीर खान शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उनके गर्दन पर चोट आई है। क्रिकेटर मुशीर खान रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अपने पिता समेत दो अन्य लोगों के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सबई गांव के पास उनकी फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, भारतीय युवा क्रिकेटर मुशीर खान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आगामी ईरानी कप के लिए अपने पिता व कोच नौशाद खान समेत दो अन्य लोगों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। अभी वह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सबई गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

गनीमत रही कि कार में बैठे चारों लोगों की जान बाल-बाल बच गई। मुशीर के गर्दन में गंभीर चोट आई है। उनके पिता व चालक समेत अन्य लोगों को हल्की चोट आई है। यूपीडा टीम ने प्राथमिक उपचार किया। मुशीर व उनके पिता दूसरी कार से लखनऊ इलाज के लिए चले गए। आजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई की टीम बीते देर शाम ही लखनऊ पहुंच गई। मुनीर भी मैच के लिए ही आ रहे थे। वहीं, सरफराज खान भारतीय टीम के साथ कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए गए हैं।