Home » Blog » कलयुगी मां ने फावड़े से काटी 04 साल के बेटे की गर्दन, शव को लकड़ियों से जलाया

कलयुगी मां ने फावड़े से काटी 04 साल के बेटे की गर्दन, शव को लकड़ियों से जलाया

by sachkitaqat

बिजनौर : जनपद में एक मां ने अपने चार साल के बेटे की क्रूरता से हत्या कर दी। मां ने पहले उसे फावड़े से काटा, जब वो मरा नहीं तो उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। कातिल मां ने पुलिस से पूछताछ में यही खुलासा किया है, उसका कहना था कि देवता ने सपने में आकर भेंट मांगी थी। इसलिए उसने ऐसा किया। बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के जलालपुर हसना गांव में एक महिला आदेश देवी ने अपने चार साल के बेटे हर्ष को मार डाला। जिस समय उसने ये हत्या की, तब घर पर कोई नहीं था। पहले उसने बेटे की गर्दन पर फावड़े से हमला किया। जिससे हर्ष के गले में बड़ा घाव हो गया लेकिन उसकी मौत नहीं हुई। इसके बाद उसने बेटे को लकड़ियों का ढेर लगाकर जिंदा जला डाला। इसी बीच महिला का पति कपिल घर लौट आया। उसने बेटे के बारे में पूछा और फिर घर के अंदर धुआं निकलता देखकर अंदर पहुंच गया।

मानसिक रोगी है महिला

कपिल जैसे ही अंदर पहुंचा उसे लकड़ियों में बेटा हर्ष जलता दिखा। किसी तरह आग से निकालकर वो बेटे को लेकर डॉक्टर के यहां भागा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि सपने में देवता आया था और कहा था कि बेटे को हम साथ ले जाएंगे। इसीलिए उसने बेटे को मारकर दे दिया। उधर महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन मानसिक रोगी है, उसका इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि कपिल की आदेश देवी से पांच साल पहले शादी हुई थी।