Home » Blog » शिक्षा और स्वास्थ्य में दिखेगी योगी सरकार की स्मार्टनेस

शिक्षा और स्वास्थ्य में दिखेगी योगी सरकार की स्मार्टनेस

by sachkitaqat

 

लखनऊ : यूपी में अब शिक्षा और स्वास्थ्य में योगी सरकार की स्मार्टनेस दिखेगी. इसके लिए योगी सरकार ने पूरा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. एजुकेशन को स्मार्ट और हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा. योगी सरकार इस वर्ष प्रदेश सभी 4600 वेलनेस सेंटर पर हेल्थ एटीएम की सौगात देने जा रही है. इसके साथ ही सभी हेल्थ एटीएम पर लोगों की सहायता के लिए एक्सपर्ट कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है.

2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभिन्न सेक्टर में तमाम ऐसे कार्य शुरू होने जा रहे हैं, जिनसे उत्तर प्रदेश की पहचान को नया आयाम मिलेगा. इसमें चिकित्सा, कानून व्यवस्था, पर्यटन, शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पर खासा फोकस किया गया है. इस साल हर जिले को अपना मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा. इसी साल हर जिले को हेल्थ एटीएम भी मिल जाएगा.

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और स्मार्ट बनाने पर नए साल में जोर दिया जाएगा. इसके तहत बेसिक, जूनियर और माध्यमिक स्तर पर जहां स्मार्ट क्लास के जरिये बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, वहीं हर विद्यालय को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे. इतना ही नहीं नये साल से टीचर्स के साथ बच्चों की फेस रीडिंग के जरिए हाजिरी लगाई जाएगी. साथ ही सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस अपराध और अपराधियों पर ड्रोन से नजर रखेगी औऱ शिकंजा कसेगी. गांव के विकास और समस्या को लेकर हर शुक्रवार चौपाल लगेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को यूपीसीडी का रोड मैप भी तैयार किया गया है.